तहसील मडावरा के ग्राम धौरीसागर में बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान द्वारा नदी संरक्षण सम्मेलन का अयोजन आज यानी कि 1 सितम्बर को किया जायेगा। नदी संरक्षण सम्मेलन की जानकारी देते हुए बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान के मंत्री/जल जन जोडो अभियान के जल बिरादरी सदस्य बुन्देलखण्ड के सदस्य वासुदेव ने बताया कि नदी संरक्षण सम्मेलन में मैग्सेसे पुरूषकार प्राप्त जल पुरूष राजेन्द्र सिंह भी आ रहे हैं। उन्होेने बताया कि बरसात कम होने से जनपद में सूखे जैसे हालात बन गये हैं।
खरीफ की फसल का उत्पादन कम होने की आशंका है से किसान इस आर्थिक नुकसान से बेहद चितिंत है। संकट की स्थित में किसान संयम और धैर्य बनाये रखे इसके लिए विभिन्न घटकों की रचनात्मक एवं सकारात्मक संदेश देने की जिम्मेदारी बढ जाती है। इसी उददेश्य को लेकर सूखे की स्थिति में पानी बचाने व पानी के महत्व को गंभीरता से समझने के लिए स्थानीय नदी, नालों, तालाबों, कुओं, प्राचीन प्राकृतिक जल स्रोतों के महत्व को समझने के उददेश्य से जल जन जोडो अभियान के सहयोग से नदी संरक्षण सम्मेलन का आयोजन धौरीसागर में 1 सितम्बर यानी की आज किया जा रहा है।
सम्मेलन में धसान नदी, बंडई नदी के किनारे एक दर्जन गांव जैसे कुर्रट, लखंजर, जैतूपुरा, गिरार, बडवार, सेमलखेडा, धौरीसागर, सकरा, उल्दनाखुर्द, सौल्दा, पापडा, बनगुवां, बारई आदि गावों के गरीब दलित, सहरिया आदिवासी, गौंड सभी किसानों की सहभागिता होगी। सम्मेलन के बाद मडावरा में मैगसेसे पुरूषकार प्राप्त जल पुरूष राजेन्द्र सिंह पत्रकारों से पत्रकार वार्ता करेगें।